अति-भावपुर्ण कहानी, औसत फिल्म : सरबजीत मूवी रिव्यु
हिंदी सिनेमा के हिसाब से सरबजीत घिसे-पिटे टोटके वाली फिल्म है, कोई भी टुकड़ा खास नहीं है।
न टेक्नोलॉजी, ना ही नया पन, न ही कोई दृष्टिकोण।
इस फिल्म में बस मानव अधिकारों का मामला और एक पंजाबी किसान की दुःख-दर्द से भरी कहानी है जो हम को भावुक बना सकती है।
लेकिन वहीं पुरानी फिल्मों वाला टोटका, रोना-धोना ओर वही बासी पन
सरबजीत मूवी रिव्यु |
बस सरबजीत के किरदार में रणदीप हूडा ही अपने हिस्से की फिल्म में फिल्म कि सारी बुराइओं से हमारा ध्यान हटा देते है ।
वे अपने किरदार से बख़ूबी न्याय करते नजर आते है ।
Movie: सरबजीत
एक पंजाबी किसान कि पंजाबी भाषा बहुत अच्छी प्रकार से बोली है जो सुनते ही बनती है।
ऐशवर्या भी अपने किरदार को अच्छी तरह जीती है लेकिन पंजाबी भाषा पर पकड़ सही नहीं है।
ऐशवर्या भी अपने किरदार को अच्छी तरह जीती है लेकिन पंजाबी भाषा पर पकड़ सही नहीं है।
हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें
ऐशवर्या का इस फिल्म में आज तक का सबसे कम ग्लैमर वाला किरदार किया है।
एक और प्रतिभाशाली अदाकारा ऋचा चड्ढा का इस स्टार आधारित फिल्म में दुरुपयोग किया गया है जो रूप में अपनी अच्छी छाप छोड़ सकती थी
फिल्म का शुरुआत गाना तुंग लक तुंग मनःस्थिति बिगाड़ देता है। भाई-बहन का नाचना-गाना आवश्यक नहीं था, कहानी के हिसाब से फिल्म बहुत प्रभावाशाली व मानवीय है ।
फिल्म का शुरुआत गाना तुंग लक तुंग मनःस्थिति बिगाड़ देता है। भाई-बहन का नाचना-गाना आवश्यक नहीं था, कहानी के हिसाब से फिल्म बहुत प्रभावाशाली व मानवीय है ।
अन्य उपयोगी लेख
Dieting and Workout नहीं कर सकते तो अपनाये इन Tricks को
बहुत गम्भीर अंतरराष्ट्रीय मामले को उठाया गया है, अपने देश के बाहर जेलों में बंद लोगों के बारे में ।
भारत-पाक के तनावपूर्ण रिश्तों के प्रभाव में आम आदमी दुःख-दर्द का भार उठता है ।
Movie: सरबजीत
Director: ओमंग कुमार
Stars: ऐशवर्या, रणदीप हुड्डा, ऋचा चड्ढा, दर्शन कुमार, अंकिता श्रीवास्तव, शिवानी सैनी
Movie: सरबजीत, हमारी रेटिंग **1/2