Raman Raghav 2.0 Movie Review | रंमन राघव 2.0: मूवी रिव्यु

Raman Raghav 2.0 Movie Review | रंमन राघव 2.0: मूवी रिव्यु , दिमागी तौर से विक्षिप्त और साइको रमन्ना व समाज, सिस्टम व लोगों के डार्क शेड से अवगत कराती कहानी है 

अनुराग कश्यप ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर बहुत ही बेहतरीन फिल्‍म दर्शकों को दी है। 

अनुराग कश्यप ने इस बार अपने टाइप की फिल्म बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई कर सकती है।

रंमन राघव 2.0: मूवी रिव्यु , दिमागी तौर से विक्षिप्त और साइको रमन्ना व समाज, सिस्टम व लोगों के डार्क शेड से अवगत कराती कहानी है


इस बार अनुराग ने ग्लैमर इंडस्ट्री के स्टार्स नहीं, बल्कि अपनी कहानी के किरदारों में फिट होने वाले कलाकारों के साथ काम किया है।

किसी स्टूडियो में लगाए गए महंगे सेट्स पर नहीं, बल्कि मुंबई की स्लम बस्तियों में जाकर इस फिल्म को बनाया है। 

अनुराग कश्यप छोटे बजट में  बेहतरीन फिल्‍म बनाई है जिसकी तारीफ क्रिटिक्स भी जरुर करेंगे।

अपने कलाकारों  के व्यवहार से वे मूवी देखने वालो को तनाव की हद तक ले जाते हैं। डायरेक्टर के तौर पर अनुराग ने फिल्म के सभी एक्टर्स से बेहतरीन काम करवाया है।

रमन राघव 2.0 को थ्रिलर व उसका ह्यूमर डार्क रखने में अनुराग कश्यप सफल रहे हैं।  फिल्म आपको प्रारम्भ से ही बांधे रखने में सक्षम है। 

रंमन राघव 2.0 केवल एंटरटेनमेंट नहीं बल्कि  समाज, सिस्टम व लोगों के डार्क शेड से अवगत कराती है और लोगों केयरफुल व जागरूक रहने का संदेश देती है। 

फिल्म A सर्टिफिकेट है इस लिए पूर परिवार के लिए नहीं है।

हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें

कलाकार:  रंमन राघव 2.0

सभी कलाकारों  का  अभिनय बहुत अच्छा  रहा है , नवाजुद्दीन सिद्दीकी बहुत ही बेहतरीन अभिनेता है , फिल्म देखकर लगता है कि शायद ही कोई और इस किरदार को इतने  उम्दा तरीके से कर पता।

उनकी संवाद अदायगी बेमिसाल है , नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रमन्ना के किरदार को परदे पर मानो जीवित कर दिया है, उनकी भाव अभिव्यक्ति कमाल है। 

इस फिल्म में उन्होंने अभिनय की चोटी छू ली है। एसीपी राघवन के रोल में विकी कौशल खूब जमे हैं। 

सोभिता को फुटेज कम मिली, लेकिन कम फुटेज के बावजूद शोभिता ने साबित किया कि उन्हें ऐक्टिंग करनी आती है।

Music: रंमन राघव 2.0

म्यूजिक के नाम पर रंमन राघव 2.0 संगीतकार संदीप चौटा का अच्छा साथ मिला है। संदीप ने बैकग्राउंड में कर्कश ध्वानि का संयोजन रखा है।

उससे सीन का प्रभाव गहरा हुआ है। बैकग्राउंड में गाने ठीक है मगर कोई भी गाना याद रहने लायक नहीं है।

Story: रंमन राघव 2.0

कहानी मुंबई के रमन्ना नामक मनोरोगी सीरियल किलर व कुख्यात हत्यारे की है जिसने ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था। उसने बहुत सारी हत्याएं कर शहर में दहशत का माहौल बना दिया था।

कहानी मुंबई के रमन्ना नामक मनोरोगी सीरियल किलर व कुख्यात हत्यारे की है जिसने ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था।
Story: रंमन राघव 2.0

वह संगदिल, विक्षिप्त, पथ भ्रष्ट और चरित्रहीन है। वह सामूहिक हत्याएं तक करता है। रक्तपात करने में उसे अपार संतोष मिलता है। 

अखबार में नाम आने पर खुद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करता है। 

वह पाशविक संहार को जायज ठहराता है। यह कहते हुए कि उसकी भगवान से बातें होती हैं। वह उनके द्वारा धरती पर भेजा गया यमदूत है।

हां, वह मजहब के नाम पर हत्याओं के खिलाफ है। ऐसे लोग दुर्भाग्य से हमारे बीच हैं। 

हम फिर भी उनकी दयाहीनता को जानने व उससे सावधान रहने से बचते रहते हैं। उस मामले में हमारा एस्केपिस्ट ऐटिटूड होता है।

प्रमुख कलाकार: रंमन राघव 2.0

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विक्की कौशल, शोभिता धुलिपाला

निर्देशक : अनुराग कश्यप
अवधि - 140 मिनट


हमारी स्टार रेटिंग : 4 /5 

Raman Raghav 2.0 Movie Review by Team News Exchange
और नया पुराने