Houseful 3 Movie review: हाउसफुल 3 मूवी रिव्यु

Houseful 3 Movie review  हाउसफुल 3 मूवी रिव्यु : फूहड़ दृश्यों की भरमार है हाउसफुल 3

अधिक उम्मीदें रखना हमेशा घातक होता है, यही हाल हाउसफुल 3 का हुआ,  इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बाद भी फिल्म इतनी फूहड़ और बेढंगी बनी,  2010 में  हाउसफुल  और  2012  में  हाउसफुल 2  के बाद इस 2016 में हाउसफुल 3 से सभी बहुत उम्मीदें थी।

Houseful 3 Movie review  हाउसफुल 3 मूवी रिव्यु : फूहड़ दृश्यों की भरमार है हाउसफुल 3


साजिद नाडियाडवाला निर्माता होने के साथ-साथ खुद इस फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर भी है। 

हम इस बात को सोचने पर मजबूर हो जाते है कि साजिद-फरहाद किस प्रकार से साजिद-खान से अच्छे या बुरे है  कि साजिद नाडियाडवाला ने साजिद-फरहाद पर भरोसा किया।

हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें

निर्देशन, संपादन, पटकथा: हाउसफुल 3


साजिद-फरहाद  ने पहले अच्छी कॉमेडी लिखी है लेकिन निर्देशन करना इन के बस के बाहर है। कहानी का तो इस फिल्म में नामो-निशान नहीं है। 

एडिटिंग के बारे में तो कहना ही बेकार है। बहुत ही शर्म की बात कि इतनी बड़ी फिल्म में स्पेशल इफेक्ट क्वाल्टी बहुत ही निम्न स्तर  की है। 

जहां तक गानों की बात करें तो एक भी गाना याद रहने लायक नही है। 

स्क्रिप्ट विश्लेषण: हाउसफुल 3

स्क्रिप्ट का एक ही सकारात्मक पहलू है कि उसका फिल्म में नामो-निशान ही नहीं है। निर्देशक ये बात समझ ही कि केवल डायलाग और गंदे, भदे व मूर्खतापूर्ण और खामियों से भरे जोक्स के भरोसे फिल्म को नहीं चलाया जा सकता। 

Houseful 3 Movie Review by Team News Exchange
हाउसफुल 3 मूवी रिव्यु

कलाकार: हाउसफुल 3

अक्षय कुमार को इस तरह की कॉमिक फिल्मो में महारत हासिल है इसलिए कई जगह पर वो हमें हंसने पर मजबूर करते है। 

रितेश देशमुख अपनी चतुरायी भरी बोली की वजह से अच्छे लगे क्योकि उनके लिए ये हरकतें नई नहीं है मगर अभिषेक बच्चन का हाल बहुत ही खराब है।


बोमन ईरानी और चंकी पांडे के साथ जैकी श्रॉफ ने इस फिल्म को हास्यास्पद बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 

तीनों हीरोइनों जैक्लीकन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और लिजा हेडन को ज्यादातर दिखने-दिखाने और गानों के लिए ही रखा गया है। 

वे बहाना हैं, ताकि तीनों हीरो बेवकूफाना हरकतें कर सकें। बेमतलब और बेखुदी में ही सभी किरदार कुछ न कुछ बकते नजर आते हैं। 

नए फ़िल्मी प्रयोगों में वेटिंग एक सुखद अहसास: रिव्यू मूवी वेटिंग


फिल्म का सार: हाउसफुल 3

कहानी लंडन में रहने वाले एक बहुत अमीर आदमी की है, जिसकी तीन बेटियां  ग्रेसी, सारा, जेनी ( जैकलीन, नरगिस, लीजा ) है। 

उनका पिता नहीं चाहता कि उनकी बेटियों की शादी हो।   हालांकि सैंडी, बंटी और टेड़ी (अक्षय, अभिषेक और रितेश )  को इन तीनों लड़कियों और उनकी बेशुमार दौलत से प्यार हो जाता है। 

लास्ट वर्ड:
पूरी मूवी देखना एक दर्दनाक अनुभव है 

अवधि - 135 मिनट
हमारी स्टार रेटिंग : 2/5


Houseful 3 Movie Review by Team News Exchange


और नया पुराने