epaper 23 June 2024 ई-पेपर

epaper 23 June 2024 ई-पेपर 23 जून 2024 | News Exchange

आज का ई-पेपर डाउनलोड करें, 23 जून 2024

न्यूज़ एक्सचेंज ई-पेपर, जयपुर से प्रकाशित एवं प्रसारित, आल ई-पेपर 



epaper 23 June 2024 News Exchange | ई-पेपर 23 जून 2024 न्यूज़ एक्सचेंज

आज ही हमें और हमारी पत्रकारिता को राजनीति और कारपोरेट दबावों से मुक्त रखने के लिए  ' न्यूज़ एक्सचेंज ' के साथ आइए


सम्बन्धित खबरें पढ़ने के लिए यहाँ देखे
Related News

Why YOU Shouldn't Refrigerate These COMMON Foods

Air Pollution Delhi-NCR में Morning Exercise करना सही या गलत

Khan El Saboun दुनिया का सबसे महंगा साबून


epaper 23 June 2024 News Exchange, published and circulated from Jaipur Rajasthan

epaper 23 June 2024 ई-पेपर 23 जून 2024 | News Exchange, न्यूज़ एक्सचेंज डॉट इन भारत का सबसे तेजी से बढ़ता ई-पेपर ePaper
news exchange ePaper 23 June 2024


Our Social

Facebook
Twitter
YouTube
Instagram 


ई-पेपर 20 मई 2024 न्यूज़ एक्सचेंज,  जयपुर से प्रकाशित एवं प्रसारित

Daily afternoon epaper 23 June 2024 News Exchange

जैसा कि विदित है कि सभी क्षेत्रों में मोबाइल तथा इन्टरनेट का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है और अब मीडिया भी इससे अछूता नहीं है।

समाचारों के लिए आज प्रिंट मीडिया पर निर्भरता समाप्त होती जा रही है तथा डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर निर्भरता बढती जा रही है।

समाचारों में भी डिजिटल प्लेट फार्म बढ़ते जा रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर रोजाना की नवीनतम खबर अपने मोबाइल के माध्यम से जान पाए।

न्यूज़ एक्सचेंज ने पाठको की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए अपना डेली डिजिटल एडिशन शुरू किया है।

यद्यपी यह वेबसाइट मुख्यतया राजस्थान की खबरों पर आधारित है तथापि इस वेबसाइट पर सभी तरह की राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खबरों को भी प्रमुखता दी जाती है।

न्यूज़ एक्सचेंज डॉट इन www.newsexchange.in  वेबसाइट डेली डिजिटल एडिशन के रूप में अपना ई-पेपर जयपुर से प्रकाशित एवं प्रसारित करती है।

न्यूज़ एक्सचेंज ई पेपर डिजिटल एडिशन 8 पृष्ठों का है जिन्हें समय के साथ-साथ बढाया जाएगा.

इस डिजिटल एडिशन में प्रादेशिक समाचारों के साथ-साथ राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय समाचारों को भी प्रमुखता दी गई है। 

साथ ही एक सम्पूर्ण पृष्ठ खेल समाचारों के लिए तथा एक सम्पूर्ण पृष्ठ मनोरंजन की खबरों के लिए आरक्षित रखा गया है.

डिजिटल पेपर की डिजाईन को आकर्षक तथा आधुनिक बनाने पर मेहनत की गई है जिसकी वजह से यह एडिशन अपने क्षेत्र के किसी भी बड़े अखबार से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम है। 

इस पेपर में रोजाना सुबह तक के एकदम ताजा समाचारों का समावेश होता है ताकि पाठक हर क्षेत्र की नवीनतम जानकारी को अपने मोबाइल के माध्यम से ही प्राप्त कर सके।


Daily afternoon epaper 23 June 2024 | News Exchange


भविष्य में न्यूज़ एक्सचेंज डॉट इन www.newsexchange.in वेबसाइट का और अधिक प्रसार किया जाएगा जिसमें न्यूज़ एक्सचेंज की मासिक पत्रिका के साथ-साथ न्यूज़ एक्सचेंज का लाइव स्ट्रीमिंग चैनल भी शुरू किया जाना प्रस्तावित है।

इस विस्तार से पाठक डिजिटल मीडिया के साथ-साथ प्रिंट तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा भी नित नवीनतम जानकारियों से अवगत हो सकेंगे।

किसी भी पाठक के मन में अगर किसी भी प्रकार का प्रश्न है या फिर उसे किसी भी तरह की न्यूज को न्यूज़ एक्सचेंज डेली डिजिटल एडिशन में प्रकाशित करवाना है 

News Exchange e-Paper - Unfolding the Future of Media Consumption

तो info@newsexchange.in पर ईमेल कर सकता है।

न्यूज़ एक्सचेंज डॉट इन www.newsexchange.in भारत का सबसे तेजी से बढ़ता ई-पेपर ePaper और वेबसाइट है। 

आज का ई-पेपर डाउनलोड करें, 23 मई 2024

न्यूज़ एक्सचेंज दैनिक ई-पेपर है। प्रत्येक दिन इसका प्रकाशन होगा। संसार भर के नये-नये समाचार इसमें रहेंगे। दिन-प्रतिदिन संसार की बदलती हुई दशा में नये-नये विचार उपस्थित करने की आवश्यकता होगी। हम इस बात का साहस नहीं कर सकते कि हम सर्वकाल, सर्वदेश, सर्वावस्था के लिए जो उचित, युक्त और सत्य होगा, वही सर्वदा कहेंगे। हमें रोज-रोज अपना मत तत्काल स्थिर करके बड़ी-छोटी सब प्रकार की समस्याओं को समयानुसार हल करना होगा। जिस क्षण जैसी आवश्यकता पड़ेगी, उसी की पूर्ति का उपाय सोचना और प्रचार करना होगा। अतएव हम एक ही रोज की जिम्मेदारी प्रत्येक ई-पेपर अंक में ले सकते हैं। वह जिम्मेदारी प्रत्येक दिन केवल प्रकाशन के दिन की होगी।

हमारा उद्देश्य अपने देशवासियों में स्वाभिमान का संचार करना चाहते हैं। उनको ऐसा बनायें कि भारतीय होने का उन्हें अभिमान हो, संकोच नहीं। जब हममें आत्मगौरव होगा तो अन्य लोग भी हमें आदर और सम्मान की दृष्टि से देखेंगे। जब हमारे घर ऊंचे होंगे तो बाहर के लोग हमारा निरादर करने का साहस नहीं करेंगे।


न्यूज़ एक्सचेंज ई-पेपर, जयपुर से प्रकाशित एवं प्रसारित ( आल ई-पेपर )

और नया पुराने