बेस्ट वीडियो मार्केटिंग के इजी टिप्स | बिज़नेस की सफलता के लिए वीडियो मार्केटिंग जरुरी

बेस्ट वीडियो मार्केटिंग के इजी टिप्स | बिज़नेस की सफलता के लिए वीडियो मार्केटिंग जरुरी

वीडियो मार्केटिंग यानी अपने प्रॉडक्ट्स या सर्विसेज के बारे में वीडियो बनाकर उसे अपनी टार्गेट ऑडिएंस तक पहुंचाना।

best-veediyo-maarketing-ke-ijee-tips



डिजिटल वल्र्ड में एंटरप्रेन्योर्स के पास अपने बिजनेस की मार्केटिंग के कई तरीके मौजूद हैं। 

इन्हीं में से एक है वीडियो मार्केटिंग यानी अपने प्रॉडक्ट्स या सर्विसेज के बारे में वीडियो बनाकर उसे अपनी टार्गेट ऑडिएंस तक पहुंचाना। 


लेकिन इसे सक्सेसफुल बनाने के लिए आपको कुछ टिप्स की जरूरत पड़ेगी।

आसान शब्दों में बताएं अपनी यूएसपी - बेस्ट वीडियो मार्केटिंग के इजी टिप्स


वीडियो मार्केटिंग, समय व रिसोर्सेज का एक बड़ा इंवेस्टमेंट साबित हो सकती है, इसलिए कोई ऐसी प्रॉब्लम आइडेंटिफाई करें, जिसे आपका वीडियो कंटेंट सॉल्व कर सके। 

इसके साथ ही अपनी यूएसपी को बगैर टेक्निकल शब्दों के बयान करें।

वीडियो को करें ट्रैक - बेस्ट वीडियो मार्केटिंग के इजी टिप्स


यह पता करें कि इस प्रोजेक्ट को क्या चीज सफल बनाएगी। 

किसी अन्य मार्केटिंग मटीरियल की तरह ही, केवल वीडियो बना लेने से ही आपका काम नहीं चलेगा।  

यहां आपके काम आएगा वीडियो को ट्रैक करना। 

जैसे अगर आप किसी ईमेल कैंपेन के तौर पर इसका उपयोग कर रहे हैं तो 

आपको इसकी ओपन रेट या क्लिक थू्र रेट का पता करना होगा।


एक्सपर्ट्स की एडवाइस करें फॉलो - बिज़नेस की सफलता के लिए वीडियो मार्केटिंग जरुरी


किसी वीडियो प्रॉडक्शन एजेंसी की सेवाएं लेने का फैसला किया है 

तो इस बात का ध्यान रखें कि वे इस फील्ड के एक्सपर्ट्स हैं 

और अगर वे आपकी सोच से अलग हटकर कुछ सुझाते हैं तो 

संभव है कि वे अपने अनुभव और आर्टिस्टिक एप्टिट्यूड से ऐसा कह रहे हों।


हमें फेसबुक (facebook) और ट्विटर (twitter) पर फॉलो करें|

बेस्ट वीडियो मार्केटिंग के इजी टिप्स: बिज़नेस की सफलता के लिए वीडियो मार्केटिंग जरुरी

और नया पुराने