Aisa Gaav Jaha Nhi Hai Gharo Me Darvaje
ऐसा गाँव जहाँ नहीं है घरों में दरवाजे - एक तरफ जहाँ लोग अपने घरों को चोरी-डकैती से बचाने के लिए पूरी दुनिया CCTV, Security Guards और शिकारी कुत्तों पर निर्भर है।
वहीं महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में आज भी लोग आस्था और विश्वास के भरोसे अपने घरों, गाडियों, कीमती सामानों को बिना किसी दरवाजे के खुला रख कहीं भी चले जाते है।
Helpful Articles You May Like
Dieting and Workout नहीं कर सकते तो अपनाये इन Tricks को
Understanding and Combatting Hair Fall: Causes, Prevention, and TREATMENT Options
इस मंदिर की क्या है विशेषता
शनि शिंगणापुर में स्थित शनि देव की काले रंग की पाषाण प्रतिमा स्वयंभू मानी जाती है। इस प्रतिमा को लेकर एक कथा प्रचलित हैजिसके अनुसार यह शिला एक गड़ेरिए को मिली थी। शनिदेव ने उसे आदेश दिया कि इस प्रतिमा को किसी खुले परिसर में रखा जाए
इस पर तेल द्वारा अभिषेक किया जाए। प्रभु का ऐसा आदेश पाकर उसने इस प्रतिमा को यहां स्थापित किया तब से एक चबूतरे पर शनि देवजी का पूजन एवं तेल अभिषेक करने की परंपरा चली आ रही है।
You May Like This:
Air Pollution Delhi-NCR में Morning Exercise करना सही या गलत
Gold ATM Card इसे पैसे नहीं सोना निकलता है
Hottest Chilli Carolina Reaper दुनिया की सबसे तीखी मिर्च
शनि शिंगणापुर मंदिर महत्व
महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित शनि शिंगणापुर धाम एक पवित्र तीर्थ स्थल है। शिंगणापुर के इस चमत्कारी शनि मंदिर में देश-विदेश के अनेक शनि भक्त आते हैं।शनिवार के दिन और प्रत्येक माह में आने वाली अमावस्या को यहां पर भक्तों का तांता लगा रहता है
भारत के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां आकर भक्ति भाव सहित शनिदेव की पूजा अर्चना करते हैं। शनि जयंती और शनिश्चरी अमावस्या पर विशेष प्रबंध किए जाते हैं।
इस गांव में नहीं लगाए जाते कहीं ताले
शिंगणापुर गांव इस स्थान की खासियत ये है कि इस छोटे-से गांव में आज भी किसी घर में ताला या कुंडी नहीं लगाई जाती।
इसके साथ ही लोगों को अपने कीमती सामान को किसी अलमारी या तिजोरी में भी नहीं रखते।
You May Like This:
मनुष्य दिन की बजाए रात में क्यों सोते है
इतना ही नहीं यहां की दुकानें और व्यापारिक केंद्रों के साथ-साथ हाल में यहां “यूको बैंक” ने भी बिन दरवाजों का ब्रांच खोला हैं।
जो इसके तरह का पूरी दुनिया में अकेला मामला है। यह गांव छोटा ज़रूर है पर यहाँ के लोग काफी समृद्ध हैं। यहाँ अनेक घर आधुनिक तकनीक से ईंट-पत्थर तथा सीमेंट का इस्तेमाल करके बनाये गए हैं।
फिर भी इन आधुनिक घरों में कोई दरवाज़े नहीं हैं। माना जाता है कि केवल शनि भगवान जब इस गांव के रक्षक हैं।
लोग मानते हैं की यदि कोई चोरी करता है तो वह इस गांव से बाहर भी नहीं जा पाता और उस पर शनि देव जी का कहर बरपता है।
यहां आने वाले लोग भी अपने वाहनों में ताला नहीं लगाते व बिना किसी परेशानी के अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं।
हमें फेसबुक (facebook) और ट्विटर (twitter) पर फॉलो करें|