TV Advertisement क्यों नहीं करती ये Companies

TV Advertisement क्यों नहीं करती ये Companies - हम फुर्सत के समय अपना वक्त टीवी(TV) या स्मार्टफोन(Smartphone) में बिताना ज्यादा बेहतर समझते हैं । समझना क्या बिताते ही हैं ।


फिर यदि कोई बहुचर्चित कार्यक्रम या प्रोग्राम(Program) आता है। तो उसमें एडवर्टाइजमेंट(Advertisement) आना लाजमी है। आपने बहुत सारी अलग-अलग तरह की एडवर्टाइजमेंट(Advertisement) देखी होगी।

लेकिन क्या कभी सोचा है की बड़ी बड़ी कंपनियां जैसे BMW लैंबोर्गिनी (Lamborghini) Ferrari डुकाटी (Ducati) जैसी कंपनियां अपना एडवर्टाइजमेंट क्यों नहीं दिखाती

TV Advertisement क्यों नहीं करती ये Companies


हम आपको बताते हैं ये कंपनियां अपना एडवर्टाइजमेंट क्यों नहीं दिखाती


ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपको इन प्रोडक्ट की कीमत तो लगभग मालूम ही होगी । ये प्रोडक्ट काफी महग  होते जीने कोई आम इंसान नहीं खरीद सकता ।

इनमें से कोई भी प्रोडक्ट (product) आपको 60 से 70 लाख रुपए से कम नहीं मिलेगा और यह प्रोडक्ट एक बहुत ही बड़ी आय वाला व्यक्ति खरीद सकता है।

और उनको पता है कि जो व्यक्ति इतनी आय रखता है इन कंपनीया का माना है की जो इंसान ये प्रोडक्ट खरीदेगा उसके पास TV देखने या मोबाइल फोन(Mobile Phone) पर मनोरंजन(Entertainment)  करने का समय नहीं होता है ।

इसलिए ये बड़ी कंपनियां अपना एडवर्टाइजमेंट TV या Mobile पर नहीं दिखाते हैं ।
TV Advertisement क्यों नहीं करती ये Companies

जो व्यक्ति इतनी अधिक आय रखता है। वह कभी भी टेलीविजन यह मोबाइल पर अपना समय इसलिए नहीं व्यतीत करता।

Also Read This:
करवा चौथ का महत्व
इस देश में महिलाएं भी पुरुषों के समान हथियार चलाती हैं

क्योंकि वे  एक सफल अंतरप्रेनयूर होते हैं।  जिनके पास इतना फालतू समय नहीं होता की वे इन चीजों में अपना समय व्यर्थ करे।

यहां तक कि मनोरंजन के लिए उनके पास इतना समय ही नहीं होता है और ये उनकी सफलता का कारण है ।  और यही उनकी आदत उन्हें इतनी अधिक आय दिलाने में सहायता करती है ।


सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें फेसबुक(facebook)और ट्विटर(twitter) पर फॉलो करें

Best articles around the web and you may like
Newsexpresstv.in for that must read articles

Read More Here 



TV Advertisement क्यों नहीं करती ये Companies



और नया पुराने