शोधकर्ताओं के अनुसार, रोज चाय पीने पर दिमाग होता है तेज - चाय लवर्स के लिए एक खुशखबरी है। जी हां आप ने सही सुना जो चाय के शौकीन है उनके लिए एक स्टडी के मुताबिक पता है की जो लोग जो रोज चाय पीते हैं
उनका दिमाग चाय नहीं पीने वालों के मुकाबले सोचन, समझने, सवालों को हल करने जैसी क्षमता में ज्यादा बेहतर होता है।आप सभी सुना होगा की चाय पीने से सर्दी और खांसी में आराम मिलता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि रोजाना चाय पीने पर आपका दिमाग भी और ज्यादा बेहतर तरीके से फंक्शन करता है। इस बात का पता हाल में एक स्टडी में सामने आई है।
इस स्टडी से पता चला है की रोज चाय पीने वालों का ब्रेन कॉग्निटिव फंक्शन यानी सोचने, समझने, सवाल हल करने, सीखने, निर्णय लेने और ध्यान लगाने जैसी क्षमता चाय नहीं पीने वालों के मुकाबले ज्यादा बेहतर पाई गईं।
इससे पता चलता है कि रोज चाय पीने पर दिमाग को उम्र के साथ होने वाले प्रभाव से बचाने में मदद मिलती है'।
पहले हुई स्टडीज में यह सामने आया है कि चाय पीने का व्यक्ति की सेहत पर पॉजिटिव असर होता है जिसमें मूड बेहतर होना और दिल की बीमारियों से बचाव शामिल हैं।
Also Read This :
ब्यूटी ब्लेंडर स्पॉन्ज का कैसे करे सही उपयोग
डायबिटीज रोकने के उपाय
Best articles around the web and you may like
Newsexpresstv.in for that must read articles
Read More here
उनका दिमाग चाय नहीं पीने वालों के मुकाबले सोचन, समझने, सवालों को हल करने जैसी क्षमता में ज्यादा बेहतर होता है।आप सभी सुना होगा की चाय पीने से सर्दी और खांसी में आराम मिलता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि रोजाना चाय पीने पर आपका दिमाग भी और ज्यादा बेहतर तरीके से फंक्शन करता है। इस बात का पता हाल में एक स्टडी में सामने आई है।
इस स्टडी से पता चला है की रोज चाय पीने वालों का ब्रेन कॉग्निटिव फंक्शन यानी सोचने, समझने, सवाल हल करने, सीखने, निर्णय लेने और ध्यान लगाने जैसी क्षमता चाय नहीं पीने वालों के मुकाबले ज्यादा बेहतर पाई गईं।
जर्नल एजिंग में पब्लिश इस स्टडी में 36 वयस्क के न्यूरो इमेजिंग डेटा को एग्जामिन किया गया। इस स्टडी को करने वाली टीम के लीडर और नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में असिस्टेंट प्रफेसर फेंग लेई के मुताबिक, 'हमारी स्टडी के निष्कर्ष में पहली बार चाय के ब्रेन स्ट्रक्चर पर होने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में सामने आया है।
इससे पता चलता है कि रोज चाय पीने पर दिमाग को उम्र के साथ होने वाले प्रभाव से बचाने में मदद मिलती है'।
शोधकर्ताओं के अनुसार,
पहले हुई स्टडीज में यह सामने आया है कि चाय पीने का व्यक्ति की सेहत पर पॉजिटिव असर होता है जिसमें मूड बेहतर होना और दिल की बीमारियों से बचाव शामिल हैं।
Also Read This :
ब्यूटी ब्लेंडर स्पॉन्ज का कैसे करे सही उपयोग
डायबिटीज रोकने के उपाय
कैसे की गई स्टडी
इस स्टडी के लिए टीम ने 60 व इससे ज्यादा की उम्र के 36 व्यक्तियों को शामिल किया और उनकी सेहत, लाइफस्टाइल और साइकॉलजिकल हेल्थ पर डेटा इकट्ठा किया।इन पार्टिसिपेंट्स पर न्यूरो साइकॉलजिकल और एमआरआई टेस्ट भी करवाया गया। इस स्टडी को 2015 से लेकर 2018 तक किया गया।
प्रतिभागियों की कॉग्निटिव परफॉर्मेंस और इमेजिंग रिजल्ट को स्टडी किया गया तो शोधकर्ताओं ने पाया।
कि जिन्होंने सप्ताह में कम से कम चार बार किसी भी तरह की चाय 25 साल तक पी उनके दिमाग के क्षेत्रों के बीच ज्यादा बेहतर संपर्क दिखा, जो उनकी ब्रेन स्किल्स पर पॉजिटिव असर था।
Best articles around the web and you may like
Newsexpresstv.in for that must read articles
Read More here
Categories
Health