लड़कियों को बैग में क्यों रखनी चाहिए ये चीजें

लड़कियों को बैग में क्यों रखनी चाहिए ये चीजें - चाहे आप कोई कॉलेज गोइंग गर्ल हों या आपकी नई-नई जॉब लगी हो, हर जगह परफेक्ट और कान्फिडेंट दिखना बेहद जरूरी है।

मगर इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में आपके पास अपने लिए वक्त नहीं बचता है। इस सब के बीच लुक वाइस आपको हमेशा ही परफेक्ट दिखना मुश्किल हो जाता है। कॉलेज में कोई इवेंट हो या कोई पार्टी, सुंदर दिखना जरूरी है।

कॉलेज, पढ़ाई-लिखाई और जॉब के बीच अक्सर आपकी त्वचा थोड़े समय बाद डल हो जाती है अपनी चमक खो देती है। थकी-थकी सी आंखे, बोझिल सा चेहरा और दिन भर की थकान आपके लुक को खराब कर सकती है।

ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आपके पर्स में कुछ ऐसी चीजें हों, जो आपको किसी भी कॉलेज पार्टी या इवेंट के लिए तुरंत तैयार कर दें। बात चाहे सनस्क्रीन की हो, ड्राई शैंप् की या फिर बेबी लिपस्टिक की।

परफेक्ट दिखने के लिए आपको इन सब की जरूरत होती है।

लड़कियों को बैग में क्यों रखनी चाहिए ये चीजें

डल त्वचा में तुरंत ग्लो लाएगी सीसी क्रीम :

बाहर घूमते घूमते अक्सर हमारी त्वचा डल हो जाती है। धुप और धूल से बचने के लिए हमे ऐसी सनस्क्रीम उपयोग करनी चाहिए जो त्वचा को डल होने से बचा सक।  सीसी क्रीम आपको को धुप और धूल से बचा सकती है।

कभी भी अगर आपको किसी भी काम से बाहर निकलना है तो आप सीसी क्रीम को अपने चहरे पर अच्छे से लगा लें। इस तरह मौसम कोई भी हो, आप और आपकी त्वचा हमेशा ही ब्राइट और खुशनुमा दिखेंगी।

होठों को मॉइश्चराइज करें बेबी लिपस्टिक से :

होठों का ख्याल रखना भी काफी जरुरी है क्यों की थकान के कारण आपके होठों का रंग बदरंग हो सकता है।ऐसे में बेबी लिपस्टिक आपके होठों को मॉइश्चराइज भी करेगा और इन्हें गुलाबी भी बनाएगा।

आजकल बाजार में कई तरीके के बेबी लिपस्टिक उपल्बध हैं। अलग-अलग ब्रैंड्स के बेबी लिपस्टिक आपके होठों को कुछ ही पलों में ग्लोइंग बना सकते

वॉटरप्रूफ काजल से सजाएं अपनी आंखें :

कहा जाता है कि किसी को देखते ही पहली नज़र आँखो पर जाती है क्योंकी आंखे आपका आइना होती हैं। खूबसूरत आंखों से कोई भी अपनी आंखें हटा नहीं पाता। तो किसी भी पार्टी या इवेंट से पहले इन्हें सजाना तो बेहद जरूरी है।

इसके लिए आप स्मज फ्री या वॉटरप्रूफ काजल का इस्तेमाल करें, जो आपकी आंखों को एक ही स्ट्रोक में खूबसूरत बना दे। इस तरीके के काजल का यह भी फायदा है कि यह कई घंटो तक आपकी आंखों में बिना फैले लगा रहेगा।

लड़कियों को बैग में क्यों रखनी चाहिए ये चीजें

ड्राई शैंपू :

खूबसूरत दिखने में बालो की अहम भूमिका होती क्यों की बाल किसी की  भी खूबसूरत में चार चाँद लगा देते है इसलिए बाल  हमेशा परफेक्ट होने चाहिए। घर से बाहर धूल और धूप से आपके बाल ड्राई और बेजान हो जाते हैं।

कोई भी लुक तब तक परफेक्ट नहीं लगता जब तक आपके बालों में शाइन न दिखे। ऐसे में ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए है जो  आपके बालों में तुरंत जान ला सकती है। ड्राई शैंपू एक स्प्रे की तरह ही होता है जिसे आप कहीं भी हो इस्तेमाल कर सकते हैं।

लड़कियों को बैग में क्यों रखनी चाहिए ये चीजें

ड्राई शैंपू को अपने बालों पर लगाते ही आपके फ्रिजी बाल तुरंत स्ट्रेट और सिल्की लगने लगते हैं। इस तरह आप कूछ मिनटों में ही इसे लगाकर किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए तैयार हो जाते हैं।

बॉडी डियो दिलाएगी ताजगी :

इस भीड़-भाड़ भरी जिंदगी में एक बॉडी डियो आपके पास हमेशा ही रहना चाहिए। कुछ भी न हो पर पसीने के बदबू से बचने के लिए बॉडी डियो आपकी पूरी मदद करेगा। इससे आपको ताजगी का एहसास होगा।

Also Read This :
ज्यादा साफ़ - सफाई से भी बीमारी
तनाव दूर करने में स्ट्रेस बॉल्स मददगार

सैनेटरी पैड्स :

सैनेटरी पैड्स हर महिला की जरूरत होती है इसलिए ये अपने पास हमेशा रखना चाहिए। पीरियड आए या न आए उसके बाद भी  हमेशा अपने पर्स में सैनेटरी पैड्स होना बेहद जरूरी है। 

सके लिए सैनेटरी पैड्स का एक पैकेट हमेशा अपने पर्स में रखें। भले ही यह आपके काम न आए पर क्लास में या यात्रा के दौरान यह किसी और लड़की या महिला की मदद कर सकता है।


Best articles around the web and you may like
Newsexpresstv.in for that must read articles



Read More here

लड़कियों को बैग में क्यों रखनी चाहिए ये चीजें





और नया पुराने