इन देशों में Traffic Rules इतने सख्त हैं कि एक गलती से Bank Balance खाली हो सकता है - दुनिया में बहुते से ऐसे देश है जहा ट्रैफिक को लेकर कई नियम बनाये गए है अलग -अलग देशो के अलग-अलग नियम होते है
इन नियम लागू होने के बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर काफी भारी जुर्माने की खबरें आ रही हैं।
कई मामले तो ऐसे भी देख गए, जिनमें वाहन की कीमत से ज्यादा जुर्माना वसूला गया। सड़कों पर बिना हेलमेट लगाए बाइक दौड़ाने वाले, ओवरस्पीडिंग और रेड लाइट जंप करने वाले तमाम लोग बढ़े जुर्माने से बेचैन हैं।
ट्रैफिक के कुछ नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना पहले से ही कई गुना ज्यादा बढ़ गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कई देशों में भारत से भी ज्यादा सख्त ट्रैफिक रूल हैं।
* भारत में जहां बिना हेलमेट अब 1 हजार रुपये जुर्माना देना पड़ता है, वहीं अमेरिका में 2 हजार रुपये से लेकर 21 हजार तक जुर्माने का प्रावधान है।
* अमेरिका में अगर शराब पीकर गाड़ी चलाते है तो तीन महीने या इससे ज्यादा वक्त के लिए लाइसेंस रद्द हो जाता है और जुर्माना भी लगता है।
* सबसे बड़ा झटका आपको तब लग सकता है जब आप अमेरिका में फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग करें, ऐसा करने पर 7 लाख रुपये से भी ज्यादा का जुर्मान चुकाना पड़ सकता है।
अमेरिका में एक नियम और भी है, जिन ट्रैफिक साइन को इंडिया में नजरअंदाज कर दिया जाता है, अमेरिका में उन्हें फॉलो करना बेहद जरूरी है।
अगर रुकने का साइन बना है और सड़क पर कोई नहीं है, फिर भी आपको अपनी गाड़ी रोकनी ही पड़ेगी. दोनों तरफ देखकर फिर आगे बढ़ना होगा।
* सिंगापुर में बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने पर 8 हजार रुपये से भी ज्यादा का चालान होता है
अगर ड्राइव करते हुए मोबाइल फोन पर बात की तो सिंगापुर पुलिस 70 हजार रुपये तक जुर्माना वसूल सकती है।
*
मॉस्को में अगर आपकी कार गंदी है तो सड़क पर निकलने से पहले उसे धुलवाना जरूरी है। गाड़ी गंदी रखने पर यहां करीब 3 हजार रुपये से भी ज्यादा का चालान है।
यहां अगर कोई अपनी कार से पैदल चलने वालों पर कीचड़ या पानी उछालता है तो उस पर जुर्माना लगता है।
इसीलिए पानी वाली जगह पर यहां लोग फर्राटा नहीं भरते हैं, बल्कि लोगों का ध्यान रखते हुए आराम से अपनी कार निकालते हैं।
Also Read This:
CTM formula से पाए खिला-खिला चेहरा
Malaysia में Yellow Colour Ban क्यों
सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें फेसबुक(facebook)और ट्विटर(twitter) पर फॉलो करें
Best articles around the web and you may like
Newsexpresstv.in for that must read articles
Read More Here
इन नियम लागू होने के बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर काफी भारी जुर्माने की खबरें आ रही हैं।
कई मामले तो ऐसे भी देख गए, जिनमें वाहन की कीमत से ज्यादा जुर्माना वसूला गया। सड़कों पर बिना हेलमेट लगाए बाइक दौड़ाने वाले, ओवरस्पीडिंग और रेड लाइट जंप करने वाले तमाम लोग बढ़े जुर्माने से बेचैन हैं।
ट्रैफिक के कुछ नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना पहले से ही कई गुना ज्यादा बढ़ गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कई देशों में भारत से भी ज्यादा सख्त ट्रैफिक रूल हैं।
America के Traffic Rules
* ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर अमेरिका में 70 हजार रुपये से भी ज्यादा का चालान हो सकता है।* भारत में जहां बिना हेलमेट अब 1 हजार रुपये जुर्माना देना पड़ता है, वहीं अमेरिका में 2 हजार रुपये से लेकर 21 हजार तक जुर्माने का प्रावधान है।
* अमेरिका में अगर शराब पीकर गाड़ी चलाते है तो तीन महीने या इससे ज्यादा वक्त के लिए लाइसेंस रद्द हो जाता है और जुर्माना भी लगता है।
* सबसे बड़ा झटका आपको तब लग सकता है जब आप अमेरिका में फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग करें, ऐसा करने पर 7 लाख रुपये से भी ज्यादा का जुर्मान चुकाना पड़ सकता है।
अमेरिका में एक नियम और भी है, जिन ट्रैफिक साइन को इंडिया में नजरअंदाज कर दिया जाता है, अमेरिका में उन्हें फॉलो करना बेहद जरूरी है।
अगर रुकने का साइन बना है और सड़क पर कोई नहीं है, फिर भी आपको अपनी गाड़ी रोकनी ही पड़ेगी. दोनों तरफ देखकर फिर आगे बढ़ना होगा।
Singapore में होता है लाखों का चालान
सिंगापुर की सड़कों पर अगर आप सड़क पार करना चाहते हैं तो जेब्रा क्रॉसिंग पर कभी आगे कभी पीछे होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां के ट्रैफिक रूल्स कुछ ऐसे हैं कि गाड़ियां खुद ही जेब्रा क्रॉसिंग पर रुक जाती हैं।* सिंगापुर में बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने पर 8 हजार रुपये से भी ज्यादा का चालान होता है
अगर ड्राइव करते हुए मोबाइल फोन पर बात की तो सिंगापुर पुलिस 70 हजार रुपये तक जुर्माना वसूल सकती है।
*
सिंगापुर में बिना लाइसेंस गाड़ी लेकर लोग भूल से भी नहीं निकलते हैं, क्योंकि ऐसा करने पर तीन लाख तक का चालान होता है।
*शराब पीकर सिंगापुर में गाड़ी चलाने पर पूरा नशा उतार देने वाला चालान होता है. ड्रंक एंड ड्राइव पर यहां लगभग 7 लाख रुपये तक और जेल हो सकती है।
अन्य देशों के अजीबो-गरीब ट्रैफिक रूल्स
ताइवान (Taiwan) -
ताइवान में अगर आप नशे में गाड़ी चलाते हुए पाए गए तो आपको जुर्माने के तौर पर करीब 4 लाख रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं।फिनलैंड (Finland) -
फिनलैंड एक ऐसा देश है जहां पर अगर कोई ट्रैफिक रूल तोड़ता है तो उसका चालान उसकी इनकम देखकर किया जाता है। जो जितना ज्यादा कमाता हो उसका उसी के हिसाब से चालान होता है।ओमान (Oman) -
ओमान में गाड़ी चलाते हुए अगर कोई फोन पर बात करते हुए पाया गया तो उसे 50 हजार रुपये से भी ज्यादा का चालान देना पड़ता है।
मॉस्को (Moscow) -
मॉस्को में अगर आपकी कार गंदी है तो सड़क पर निकलने से पहले उसे धुलवाना जरूरी है। गाड़ी गंदी रखने पर यहां करीब 3 हजार रुपये से भी ज्यादा का चालान है।जापान (Japan) -
जापान भी ट्रैफिक रूल्स को लेकर काफी सजग है. लेकिन यहां एक ऐसा नियम है, जिसे हर पैदल चलने वाला पसंद करेगा।यहां अगर कोई अपनी कार से पैदल चलने वालों पर कीचड़ या पानी उछालता है तो उस पर जुर्माना लगता है।
इसीलिए पानी वाली जगह पर यहां लोग फर्राटा नहीं भरते हैं, बल्कि लोगों का ध्यान रखते हुए आराम से अपनी कार निकालते हैं।
अबू धाबी (Abu Dhabi) -
अरब देशों को उनके सख्त नियमों के लिए जाना जाता है। अबू धाबी में नशे में गाड़ी चलाने पर एक शख्स को कई कोड़े मारने की सजा दी गई थी।Also Read This:
CTM formula से पाए खिला-खिला चेहरा
Malaysia में Yellow Colour Ban क्यों
हॉलैंड (Holland) -
हॉलैंड एक ऐसा देश है जहां पर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने का मतलब अपनी कार को हमेशा के लिए भूल जाना होता है। यहां तय सीमा से अधिक स्पीड पर गाड़ी चलाने पर कार को हमेशा के लिए जब्त कर लिया जाता है।
सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें फेसबुक(facebook)और ट्विटर(twitter) पर फॉलो करें
Best articles around the web and you may like
Newsexpresstv.in for that must read articles
Read More Here