स्वस्थ चमकती त्वचा के लिए अपनाएं जीरा स्क्रब - जी हां खाने में स्वाद देने और मसाले में इस्तेमाल होने वाला जीरा सेहत और सुंदरता दोनों को बनाए रखने में मददगार है।
सब सुंदर दिखना चाहते है ऐसे में हम पार्लर जाते है पार्लर जाने से हमारा काफी खर्चा हो जाता है ।
![]() |
स्वस्थ चमकती त्वचा के लिए अपनाएं जीरा स्क्रब |
क्यों न पार्लर के बजाय हम घर पर अपने चेहरे को चमकाएं। हम आपको आज ऐसा एक नुस्खा बता रहे हैं, जिसके लिए आपको पार्लर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप ग्लोइंग स्किन (glowing skin) भी पा सकेंगे।
हम सभी की रसोई में जीरा, तो रहता ही होगा। रसोई में मौजूद जीरा आपकी त्वचा पर ऐसा कमाल दिखा सकता है, जिसका आपको अंदाजा भी नहीं होगा।
जी हां खाने में स्वाद देने और मसाले में इस्तेमाल होने वाला जीरा सेहत और सुंदरता दोनों को बनाए रखने में मददगार है।
आप जीरे के बारे सिर्फ वजन घटाने में मदद करता है, ये ही सुना होगा या फिर तो दूसरी तरफ स्तनपान कराने वाली महिलाओं में दूध उत्पादन में सहायक है।
सम्बन्धित खबरें पढ़ने के लिए यहाँ देखे
Why YOU Shouldn't Refrigerate These COMMON Foods
Air Pollution Delhi-NCR में Morning Exercise करना सही या गलत
Khan El Saboun दुनिया का सबसे महंगा साबून
ये सुना होगा आज हम आपको बता रहे है की जीरा आपकी सुंदरता में काफी मददगार है।
सुंदरता की बात की जाए, तो जीरे का फेस पैक या फेस स्क्रब बनाया जा सकता है। क्योंकि यह आपकी स्किन को बिना किसी नुकसान के नेचुरल ग्लो देता है।
More Helpful Articles Below:
मुंह की सफाई न करने से ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा
विटामिन ई दिल की कमजोरी को दूर करेगा
जीरे में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण आपकी उम्र के साथ बढ़ते संकेतो को दूर करने और एजिंर्ग्स मार्क्स को उभरने नहीं देता।
इसमें कई तरह के विटामिंस और मिनरल्स भी होते हैं। आइए हम आपको बताते हैं इस जीरा फेस स्क्रब के बारे में
मुंह की सफाई न करने से ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा
विटामिन ई दिल की कमजोरी को दूर करेगा
जीरे में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण आपकी उम्र के साथ बढ़ते संकेतो को दूर करने और एजिंर्ग्स मार्क्स को उभरने नहीं देता।
इसमें कई तरह के विटामिंस और मिनरल्स भी होते हैं। आइए हम आपको बताते हैं इस जीरा फेस स्क्रब के बारे में
जीरा फेस स्क्रब की सामग्री
जीरा - 2-3 चम्मच
शहद - 1 बड़ा चम्मच
बादाम का तेल 3 चम्मच
टी ट्री ऑयल - 1 चम्मच
चीनी - आधा कप
जीरा स्क्रब बनाने की विधि
- सबसे पहले आप एक बाउल लें और उसमें बादाम का तेल, शहद औ टी-ट्री ऑयल को अचछे से मिला लें।
- इसके बाद आप जीरे को हल्का मोटा दरदरा पीसें और चीनी की चासनी के साथ मिला लें।
- अच्छे से मिलाने के बाद आप इस मिश्रण को किसी कंटेनर या बोतल में रख सकते हैं।
- इसके बाद आप हर हफ्ते दो या तीन बार इसका इस्तेमाल करें।

svasth chamakatee tvacha ke lie apanaen jeera skrab
