दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन ,भारत से सिर्फ नीता अंबानी के पास

दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन ,भारत में  सिर्फ नीता अंबानी के पास - क्या आप जानते है कि दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन कौनसा है...? आजकल हर सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना चाहता है और लगभग हर कोई करता भी है।

स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले और महंगे स्मार्टफोन यूज़स करने वाले यूज़र्स के दिमाग में नए-नए महंगे स्मार्टफोन को खरीदने और उसके बारे में जानने की इच्छा रहती है।

दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन ,भारत से सिर्फ नीता अंबानी के पास


अगर आप उन यूज़र्स में से एक हैं तो आपको बताने जा रहा है कि दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन कौनसा है, कौनसी कंपनी का है, कितनी कीमत का है, किसने उस फोन को खरीदा है।

सबसे महंगा स्मार्टफोन जब भी महंगे स्मार्टफोन की बात होती है तो हमारे दिमाग में आईफोन या एप्पल के स्मार्टफोन ही आता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एप्पल कंपनी शुरू से महंगे स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है।

अगर हम दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन की भी बात करें तो वो भी एप्पल कंपनी का ही है। एप्पल कंपनी के आईफोन 6 का ही एक वर्जन है, जो इस वक्त दुनिया में सबसे महंगा स्मार्टफोन है।
अब आप सोच रहे होंगे कि आईफोन 6 को ज्यादा महंगा स्मार्टफोन है नहीं। आईफोन 6 आमतौर पर 35-45 हजार रुपए की कीमत में उपलब्ध हैं।
आपको बता दें कि एप्पल कंपनी ने आईफोन 6 के आम वेरिएंट के साथ एक स्पेशल वेरिएंट भी मार्केट में पेश किया था। उस वेरिएंट का नाम falcon supernova pink diamond है।

 falcon supernova pink diamond


falcon supernova pink diamond के फोन प्रोसेसर, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये बिल्कुल आईफोन 6 जैसा ही है लेकिन इसमें एक खास बात है।

दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन ,भारत से सिर्फ नीता अंबानी के पास


आप इसके नाम से भी समझ पा रहे होंगे कि इसमें क्या खास होगा। दरअसल , आईफोन 6 के इस बेहद खास वेरिएंट के पीछे पिंक डायमंड लगा हुआ है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन प्लेटिनम डिजाइन समेत 24-कैरट खरा सोना और रोज़ गोल्ड के साथ आता है।


अमेरिकी लग्जरी ब्रैंड फैल्कॉन ने बनाया-


अमेरिकी लग्जरी ब्रैंड फैल्कॉन अपने प्रीमियम गैजेट्स के लिए फेमस है। इस कंपनी ने 3 लाख डॉलर के हेडफोन्स से लेकर कई लग्जरी गैजेट्स बनाए हैं। ये कंपनी की ‘Bespoke” सीरीज का हिस्सा था।

Alao Read This:
वायरल थ्रोट इंफेक्शन में अपनाएं ये घरेलू उपाय
वजन बढ़ाने के लिए करे ये योगासन


इस फोन की कीमत -

अब आप इस फोन की कीमत का अंदाजा लगा रहे होंगे। हीरे और सोने से बने हुए इस स्मार्टफोन की कीमत का अंदाजा भी आप शायद गलत लगा रह होंगे। इस स्मार्टफोन की कीमत 48.5 यूएस डॉलर है।
दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन ,भारत से सिर्फ नीता अंबानी के पास

इस कीमत को अगर भारतीय रुपए में बदला जाए तो ये करीब 334 करोड़ रुपए है। अगर हम आपको इस फोन की कीमत को पूरी तरह से नंबर्स में बताएं तो ये 4,85,00,000 यूएस डॉलर का फोन है।

भारतीय रुपए में इसकी कीमत 3,34,35,05,125.00 है। यानी 3 सौ 34 करोड़, 35 लाख, 5 हजार, 125 रुपए है। आप आप इस फोन के बारे में कल्पना कीजिए।


नीता अंबानी ने इस फोन को खरीदा  -

अंबानी परिवार कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है। मीडिया में छपी एक ख़बरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा था कि रिलायंज जियो कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने इस फोन को खरीदा था।

सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें फेसबुक(facebook)और ट्विटर(twitter) पर फॉलो करें

Best articles around the web and you may like
Newsexpresstv.in for that must read articles

और नया पुराने