सावधान !! पानी से हो सकती है बीमारिया

सावधान !! पानी से हो सकती है बीमारिया - जी है ये सच है की पानी  से बीमारिया हो सकती है यदि हमे पानी पीने का सही तरीका नहीं जानते है तो हम कई जानलेवा बीमारिया हो सकती है। पानी पीने के भी अपने नियम होते है।  जिनसे हम कई जानलेवा बीमारियों होने से बच सकते है।

आपने हमेशा सुना होगा की पानी खूब सारा पीना चाहिए।पानी पीने से बहुत सारे लाभ होते हैं। हमें प्रतिदिन 2 से 3 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए। लेकिन पानी गलत तरीके से पीने की वजह से हमें बहुत सारी बीमारियों से गुजरना पड़ सकता है।

इतनी सारी ऐसी बीमारियाँ है जिनका हमें पता भी नहीं कि हमें ये हो किस वजह से जाती हैं। आइये आज हम आपको बताते हैं पानी पीने के नियम और पानी पीने के सही  समय के बारे में।

सावधान !!! पानी से हो सकती है बीमारिया

यदि पानी पीने का सही तरीका नहीं पता तो हम कई बीमारिया हो सकती है।

1 यूरीनिरी ब्लेडर पर पड़ता है असर ।
2 किडनियों पर पड़ता है गहरा असर।
3 जठराग्नि समाप्त हो जाती है।
4 हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज।
5 ज्वाइंट पेन।
6 कब्ज जैसी भयानक बीमारियों से ग्रसित होना पड़ सकता है ।

किसी के घुटनों में दर्द है । तो कोई कब्ज, एसिड की समस्या से जूझ रहा है । इतनी सारी ऐसी बीमारियाँ है जिनका हमें पता भी नहीं कि हमें ये हो किस वजह से जाती हैं।

लेकिन आपने  बुजुर्गों या फिर 40 के बाद ज़्यादातर लोगों को ये कहते हुये जरूर सुना होगा कि हमारे घुटने खराब हैं या घुटनों में दर्द है। तो वो इसी कारण होता है।  कुछ लोग एसिड की वजह से इतने परेशान रहते हैं कि उनका खाना पीना सब बेकार हो जाता है। वो सब भी इसी कारण से होता है।

सावधान !!! पानी से हो सकती है बीमारिया

सोते समय पानी पीने के नियम –

1 रात को सोने से एक घंटा पहले पानी पीना चाहिए ।
2 नींद में बार बार आप उठ कर पानी पीते हैं तो आपकी नींद पर असर पड़ता है ।
3 जिससे सिरदर्द, अनिंद्रा, चिड़चिड़ापन का शिकार हो जाते हैं ।

खाने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए –

1 यह बात सभी जानते हैं कि खाने के तुरंत बाद पानी कभी नहीं पीना चाहिए इससे खाना खाने के बाद जो पेट में जठराग्नि जलती है जो हमारे खाने को ऊर्जा के रूप में बदलती है वह बुझ जाती है जिससे खाना पचने की जगह वहीं पड़ा रहता है और वह सड़ने लगता है ।
2 सड़े हुये खाने से क्या होता होगा ये बताने की जरूरत नहीं है पर फिर भी आपको बता दें कि खाना ठीक से ना पचे तो पाचनक्रिया कमजोर हो जाती है। एसिड बन्ना शुरू हो जाता है। पेट फूलने लगता है गैस, कब्ज जैसी बीमारियाँ ज़्यादातर इसी वजह से होती हैं ।
3 आपको यदि प्यास लगी भी है तो दही या छांछ ले सकते हैं।
अगर बिलकुल ही नहीं रहा जा रहा है तो एक घूंट पानी पी सकते हैं।
4 ज़्यादातर लोग खाना खाते ही गटागट खूब सारा पानी पी जाते हैं जो कि आज के समय में काफी आम व खतरनाक आदत बन चुकी है।

सावधान !! पानी से हो सकती है बीमारिया

Also Read This :
ऐसा देश जहां चोरी कर सकते है दूसरे की पत्नियों को
ऐसा गांव जहाँ सिर मुंडवाकर रखती है लड़कियां, क्यों

खड़े होकर पानी नहीं पियें

पानी कभी भी खड़े होकर नहीं पीना चाहिए हमेशा कोशिश करें कि आराम से बैठ कर पानी पियें। इससे आप
घुटनों की समस्या से हमेशा के लिए बचे रहेंगे। पानी  हमेशा आराम से बैठ कर सिप सिप करके पीना चाहिए।

ठंडे पानी के नुकसान –

ठंडा पानी पीने से बड़ी आंत सिकुड़ जाती है । ठंडा पानी पीने से मल बड़ी आंत में जम जाता है जिससे पाइल्स और उससे संबंधित रोग हो जाते हैं।
ठंडे पानी को पचाने में भी ज्यादा समय लगता है।जिससे हमारा इम्यूनि सिस्टम कमजोर हो जाता हैं। खून की धमनियाँ सिकुड़ जाती हैं।

पानी पीने के अन्य नियम –

चिकनाई वाले पदार्थों के साथ पानी नहीं पीना चाहिए।
पके फलों के ऊपर पानी नहीं पीना चाहिए।
भोजन करने के तुरंत बाद पानी पीने से मोटापा बढ़ता है ।
धूप से तुरंत आकर ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए | इससे सर्दगर्म हो जाता है।
व्यायाम करने से पहले पानी जरूर पीना चाहिए इससे मांसपेशियों को ताकत मिलती
जब आप घर से बाहर निकल रहे हों तो तीन से चार घूंट पानी पी कर जरूर निकलें।
दिन में ज्यादा पानी पिएं और शाम होते-होते इसकी मात्रा कम कर दें इससे आप रात में आराम से नींद पूरी कर पाएंगे।

सुबह उठकर खाली पेट कम से कम 3 गिलास गुनगुना पानी पिएं इससे रात भर शरीर में जमा हुई अशुद्धियां पेशाब के जरिए निकल जाएंगी। खाना खाने से कम से कम 30 मिनट पहले पानी पीना सही रहता है। ऐसा करने से वजन भी नहीं बढ़ता है।

सावधान !!! पानी से हो सकती है बीमारिया

दौड़ भाग करके या धूप से आने के बाद –

कभी भी आप दौड़ भाग कर या फिर सीढ़ियों से चढ़ कर आते हैं और आप आते ही सबसे पहले पानी पीते हैं।95% लोग ऐसा ही करते हैं।लेकिन आपको बता दें कि इससे वो जो पानी आप पीते हैं वह सीधा आपके नलों में चला जाता है। लेडीज को ये समस्या बहुत ज्यादा होती है ।

जरूरत से ज्यादा भी न पिएं पानी

एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर इंसान जरूरत से ज्यादा पानी पीता है तो उसकी किडनी पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ता है, जो किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। जरूरत से ज्यादा पानी पीने से किडनी को अपनी क्षमता से ज्यादा काम करना पड़ता है जिससे सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसीलिए जितनी आवश्यकता हो उतना ही पानी पीना चाहिए।

कितना पानी पीना चाहिए ?

अपने शरीर के वजन के 10 वे भाग को 2 से घटाने पर जो संख्या आती है उतने लीटर पानी पीना सही माना जाता है। जैसे कि मान लीजिए आपका वजन 70 किलो है तो उसका 10 वां भाग 7 होगा। अब उसमें से 2 घटाने पर 5 की संख्या आएगी इसका मलतब है कि आपको रोजाना 5 लीटर पानी पीना चाहिए।


Best articles around the web and you may like
Newsexpresstv.in for that must read articles


Read More here

सावधान !!! पानी से हो सकती है बीमारिया


और नया पुराने