निखरी त्वचा के लिए उड़द दाल के फायदे

निखरी त्वचा के लिए उड़द दाल के फायदे - उड़द से बने ये 5 फेस पैक करेंगे जादू की तरह काम...उड़द दाल एक प्राकृतिक एंटिसेप्टिक है।

यह चेहरे पर बैक्टिरीया के चलने उभर आने वाले महांसों को दूर करता है। यह चेहरे पर अतिरिक्त तेल को भी दूर करता है और पोर्स को साफ करता है।

हम सभी ग्लोइंग और निखरी त्वचा चाहते हैं। लेकिन ऐसा हो सके इसके लिए हम त्वचा का उतना खयाल भी तो नहीं रख पाते. इसके लिए सबकी अपनी-अपनी वजहें हो सकती हैं इसलिए ही ब्यूटी ट्रीटमेंट के नाम पर हम खूब पैसा भी लगा देते हैं, लेकिन कुछ समय बात त्वचा का वही हाल होता है।

निखरी त्वचा के लिए उड़द दाल के फायदे

लेकिन हम आपको बता रहे हैं ऐसे kitchen ingredient के बारे में जो हर घर में मिलता है और आपकी त्वचा को दे सकता है नया ग्लो...हम बात कर रहें उड़द की दाल की। जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा है।

 उड़द की दाल आपकी त्वचा के लिए कई कमाल कर सकती है। यह आपकी तवचा से जुड़ी कई समस्याओं का हल निकाल सकती है।

इसे कैसे करना है इस्तेमाल यह आपको बताते हैं-

त्वचा से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए यहां हैं 5 घरेलू नुस्खे

1. धूल मिट्टी करे दूर

उड़द की दाल आपके चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी को दूर करती है और त्वचा के छिद्रों में इन्हें जाने से रोक सकती है।

कैसे करें इस्तेमाल-
आधा कप उड़द की दाल को पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट में 2-2 चम्मच दूध और घी मिला कर तैयार करें।
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
हल्के गर्म पानी से धो लें।
अच्छे परिणामों के लिए हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें।

निखरी त्वचा के लिए उड़द दाल के फायदे

2. मुहांसे करे दूर

उड़द दाल एक प्राकृतिक एंटिसेप्टिक है। यह चेहरे पर बैक्टिरीया के चलने उभर आने वाले महांसों को दूर करता है।यह चेहरे पर अतिरिक्त तेल को भी दूर करता है और पोर्स को साफ करता है।

कैसे करें इस्तेमाल -
आधा कप उड़द की दाल को पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट में 2-2 चम्मच गुलाबजल और ग्लिसरीन मिला कर तैयार करें।
अब इसमें दो चम्मच बादाम का तेल मिलाएं।
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
ठंडे पानी से धो लें।

3. चेहरे पर लाए निखार

अगर आपकी त्वचा डल या अनईवन है तो उड़द की दाल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। यह नेचुरल ब्लीच के तौर पर आपका साथ निभाएगी और त्वचा का रंग निखारने में मदद करेगी।
कैसे करें इस्तेमाल-
एक चौथाई कप उड़द की दाल और 8 से 9 बादाम पूरी रात के लिए पानी में रख दें। सुबह इसका पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
ठंडे पानी से धो लें।

निखरी त्वचा के लिए उड़द दाल के फायदे

4. टेन और सनबर्न हो छू

उड़द की दाल में कूलिंग इफेक्ट होते हैं जो सनबर्न को ठीक करने में मददगार हैं।

कैसे करें इस्तेमाल-
एक चौथाई कप उड़द की दाल पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें।
इसमें तीन चम्मच दही मिलाकर पेस्ट को तैयार करें।
इस पेस्ट को अपने चेहरे और उन हिस्सों पर लगाएं जहां सनबर्न हुआ हो।
पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
ठंडे पानी से धो लें।

निखरी त्वचा के लिए उड़द दाल के फायदे

Also Read This:
भारतीयो के लिए नवरात्रि का महत्व क्यों
कब और कैसे खाना है स्‍वास्‍थ्‍य के लिए सही

5. दाग धब्बे होंगे दूर

उड़द की दल चेहरे पर उभर आए दाग धब्बों को दूर करने में भी मददगार है।

कैसे करें इस्तेमाल-
एक चौथाई कप उड़द की दाल पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें।
इसमें आधा कम राइज पाउडर डालें और मिलाकर पेस्ट को तैयार करें।
अब इसमें कुछ बूंद नींबू का जूस ड़ालें।
इस पेस्ट को अपने चेहरे लगाएं और पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
ठंडे पानी से धो लें।


Best articles around the web and you may like
Newsexpresstv.in for that must read articles


Read More here

निखरी त्वचा के लिए उड़द दाल के फायदे



और नया पुराने