Navrati के मौके पर दिखें सबसे अलग

Navrati के मौके पर दिखें  सबसे अलग - नवरात्रि के मौके पर देशभर में कई तरह के आयोजन होते हैं। कहीं डांडिया नाइट्स होती है तो कहीं गरबा। आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको ध्यान में रखकर आप नवरात्रि के दौरान किसी जागरण में जाएं या गरबा खेलने।

आपको ना ही पसीने की टेंशन रहेगी और ना ही चेहरे पर ग्लो कम होगा।

नवरात्रि के मौके पर दिखे सबसे अलग

ड्राइ स्किन के लिए

बदलते मौसम में ड्राइ स्किन वाले लोगों को त्वचा का अधिक ख्याल रखना चाहिए क्योंकि सर्दियों में उनकी त्वचा तेजी से नमीं खोती है। बेहतर होगा कि वे ऑयल बेस क्रीम और मॉश्चयराइजर का रोज इस्तेमाल करें।

बहुत गर्म पानी के बजाय हल्के गर्म पानी से नहाएं और तुरंत बाद मॉश्चयराइजर लगाएं। टोनर या एल्कोहल बेस कॉस्मेटिक्स से दूर रहें।

ऑयली स्किन के लिए

इस मौसम में ऑयली स्किन का ख्याल रखना आसान है क्योंकि यह अधिक ऑयली भी नहीं होती और इसमें नमीं भी रहती है। हां, रोज दिन में दो बार फेस वॉश से चेहरा साफ करना और टोनर का इस्तेमाल करने में चूक भारी जरूर पड़ सकती है।

नॉर्मल स्किन के लिए

ऐसी स्किन सर्दियों में ड्राइ और गर्मियों में ऑलयी हो जाती है। इसे हेल्दी बनाए रखने के लिए फेस वॉश से साफ करने के बाद मॉश्चयराइजर तो लगाए हीं पर रोज चेहरा टोनर से भी साफ करें। जिससे ऑयल बैलेंस रहेगा।

नवरात्रि के मौके पर दिखे सबसे अलग

सबसे पहले करें चेहरे की सफाई

सबसे पहले अच्छे से चेहरे की सफाई करें। अगर स्किन ऑयली है तो कॉटल वूल का इस्तेमाल करके अस्ट्रिजंट लोशन लगाएं। इसके अलावा आप चेहरे पर बर्फ भी सकती सकती हैं।

प्राइमर का करें इस्तेमाल

मेकअप करते समय सबसे पहले चेहरे पर प्राइमर लगाएं। यह मेकअप की नींव होता है, जिससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिकता है।
नवरात्रि के मौके पर दिखें सबसे अलग

Also Read This :
ट्रेडिशनल स्टाइल में मनाएं नवरात्रि
मछली का सिर खाना क्यों है फायदेमंद

ब्लशर का चुनाव

अगर आप ब्लशर का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसे लाइट और कम से कम ही रखें। अगर आप लाउड कलर्स का इस्तेमाल मेकअप में करेंगी तो इससे आपका चेहरा अच्छा नहीं लगेगा।

फेस पाउडर या फाउंडेशन?

अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो आप फाउंडेशन का प्रयोग करें और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो फेश पाउडर का इस्तेमाल करें।

कलर कॉम्बिनेशन

आप मेकअप में बोल्ड कलर यूज कर रही हैं तो लिपस्टिक लाइट कलर की यूज करें। अगर आई मेकअप में लाइट कलर का इस्तेमाल कर रही हैं तो लिपस्टिक पर बोल्ड कलर्स का लगा सकती हैं।

नवरात्रि के मौके पर दिखे सबसे अलग

आंखें यूं दिखेंगी खूबसूरत

आंखों में आई लाइनर की जगह आई-कॉनिक या वाटर प्रूफ काजल का इस्तेमाल करें। अगर आपका कलर साफ है तो पिंक, ग्रीन, पिच, ब्लू जैसे शेड्स का आई शेडो लगाएं और यदि आप की त्वचा सांवली है तो ब्राउन, गोल्ड, मेहरुन जैसे शेड्स बहुत सुन्दर लगेंगे।

लिपस्टिक लगाएं तो ऐसी

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर से आउटलाइन बनाएं और फिर लिपस्टिक लगाएं। डार्क कलर की लिपस्टिक का ही प्रयोग करें तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि रात में डार्क लिपस्टिक जैसे महरून या रेड कलर लगाने से खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे

और आखिर में लगाएं ट्रांसलूयेंट पाउडर

मेकअप खत्म होने के बाद उसे फिनिशिंग टच देने के लिए ट्रांसलूयेंट पावडर लगाएं। यह पाउडर न केवल लुक को मैटीफाई करेगा बल्‍कि पसीना आने से भी रोकेगा।



Best articles around the web and you may like
Newsexpresstv.in for that must read articles


Read More here

नवरात्रि के मौके पर दिखे सबसे अलग



और नया पुराने