एक ऐसा देश जहाँ Wedding Destination के मिलेगा 77 रुपए में घर

एक ऐसा देश जहाँ Wedding Destination के मिलेगा 77 रुपए में घर - पर्यटक स्थलों और वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए फेमस इटली में घर खरीदने के लिए एक अनोखे ऑफर का ऐलान किया गया है।

यहां सिर्फ 77 रुपये (1 यूरो) में घर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. लेकिन करीब 500 घरों की इस दर से बिक्री के लिए शर्त रखी गई है कि खरीदारों को इन्हें रिनोवेट कराना होगा।

कितनी परेशानियां होती है घर पर शादी करने में. पड़ोसियों को न्योता दो, रिश्तेदारों को घर बुलाओ, उनके खाने का इंतजाम करो, उसके बाद भी उनकी शिकायतें कम नहीं होती है. इन्हीं सब परेशानियों से बचने के
आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं।

एक ऐसा देश जहाँ वेडिंग डेस्टिनेशन के मिलेगा 77 रुपए में घर

 ताकि सारा काम तैयार मिले और रिश्तेदार 2 से 3 दिनों में घर चले जाए।

खरीदारों को घर लेने के तीन साल के भीतर रिनोवेट कराना होगा, नहीं तो उनसे घर वापस ले लिया जाएगा। ये ऑफर मुसोमेली नाम के टाउन में उपलब्ध है. यहां मौजूद 100 खाली घरों को ऑनलाइन बिक्री के लिए जारी किया गया है, क्योंकि ग्रामीण लोग इन्हें छोड़कर शहर चले गए।

 400 अन्य घरों की लिस्टिंग भी जल्द की जाएगी।

Also Read This :
एक ऐसा शहर जहाँ 2 महीने का होता है दिन और 1.5 महीने की होती है रात
दुनियाँ के ऐसे देश जहां पानी की खेती होती है और कोहरे से सिचांई होती है

कई घर छोटे हैं, लेकिन यहां से नजारा बेहद खास दिखता है. घरों में कई बेडरूम बनाए घए हैं. हालांकि, 77 रुपये में खरीदने के साथ-साथ 5.5 लाख रुपये सिक्योरिटी के तौर पर भी जमा करने होंगे. इन घरों के रिनोवेशन में करीब 7 हजार रुपये प्रति स्क्वॉयर फीट का खर्च आएगा।

, साथ ही एडमिन कॉस्ट के तौर पर भी करीब 2.7 लाख रुपये देने होंगे। घर खरीदने वाले लोग स्थानीय आर्किटेक्ट और इंजीनियर्स से भी घर के रिनोवेशन में मदद ले सकते है।

एक ऐसा देश जहाँ वेडिंग डेस्टिनेशन के मिलेगा 77 रुपए में घर

इटली को वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है। यह जगह अब दुनियाभर के सेलेब्स और बिजनेसमैन के बीच वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर भी मशहूर हो रहा है। अभी कुछ दिनों पहले मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई भी लेक कोमो में हुई थी।

 इसके बाद दीपिका और रणवीर की शादी भी इस जगह पर हुई थी।

काफी लोगों के घर खाली करके जाने की वजह से अधिकारियों ने इन्हें बेचने का फैसला लिया है. मुसोमेली में कई ऐतिहासिक गुफाएं, महल और चर्च हैं. स्थानीय लोगों के शहर चले जाने की वजह से इलाके की आबादी घट गई है और ज्यादातर अधेड़ उम्र के लोग रहते हैं।

पिछले साल ओलोलई नाम के इलाके में भी इसी तरह घरों की बिक्री के लिए ऑफर शुरू किए गए थे।  वहां करीब 200 घर खाली पड़े थे।

Best articles around the web and you may like
Newsexpresstv.in for that must read articles


Read More here

एक ऐसा देश जहाँ वेडिंग डेस्टिनेशन के मिलेगा 77 रुपए में घर


और नया पुराने