बीड़ी से प्रति वर्ष देश को 80 हजार करोड़ का नुकसान । क्यों

बीड़ी से प्रति वर्ष देश को 80 हजार करोड़ का  नुकसान । क्यों - आपको बता दें कि देश में बीड़ी काफी प्रचलित है.रिसर्च के मुताबिक, बीड़ी से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है और लोगों को समय से पहले मौत का सामना करना पड़ता है।

सीधे तौर पर बीमारी की जांच, दवाई, डॉक्टरों की फीस, अस्पताल, परिवहन पर होने वाला खर्च और परोक्ष खर्च में रिश्तेदारों का समायोजन व परिवार की आय को होने वाला नुकसान इसमें शामिल है।

बीड़ी से प्रति वर्ष देश को 80 हजार करोड़ का  नुकसान । क्यों

बीड़ी पीने से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है और लोगों को समय से पहले मौत का सामना करना पड़ता है।

बीड़ी पीने वाले 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की तादाद 7.2 करोड़ है. वहीं, रिसर्च के अनुसार, बीड़ी से 2016-17 में सिर्फ 4.17 अरब रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था।

Also Read This :
कौन सा है ऐसा देश जहाँ की जेल है खाली
एक ऐसा गांव जहा कुछ भी छूने पर जुर्माना।

 2017 के इस रिसर्च में स्वास्थ्य सेवा खर्च पर राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण और ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे के आंकड़ों को शामिल किया गया.भारत में पांच में से करीब एक परिवार को बीड़ी से होने वाली बीमारी का विनाशकारी खर्च उठाना पड़ता है।

बीड़ी से प्रति वर्ष देश को 80 हजार करोड़ का  नुकसान । क्यों

उन्होंने कहा, बीड़ी पीने से होने वाली बीमारियों से ज्यादा लोग गरीब बन रहे हैं। तंबाकू और उससे शरीर को होने वाले नुकसान पर हो रहे खर्च के कारण करीब 1.5 करोड़ लोग गरीबी के हालात से गुजर रहे हैं।

'तकरीबन 80 फीसदी तंबाकू लोग पीते हैं.खासतौर से गरीब लोग भोजन और शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं।

Best articles around the web and you may like
Newsexpresstv.in for that must read articles


Read More here

बीड़ी से प्रति वर्ष देश को 80 हजार करोड़ का  नुकसान । क्यों


और नया पुराने